आज की रेसिपी में तिल और गुड़ के लड्डू बनाने की विधि सीखेगें और साथ में तिल गुड़ लड्डू खाने से क्या फायदे भी है यह भी जानेगें ।
सर्दीयों का मौसम चल रहा है और इस मौसम सभी लोगो तिल का सेवन जरूर करना चाहिए । तिल खाने से हमारे शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलते है जिससे हमारे शरीर थकान महसूस नहीं करता है । तिल और गुड़ के लड्डू खाने से हमारी हड्डियां मजबूत होती है। और तिल खाने से हमारी शरीर की इम्युनिटी पावर भी मजबूत होती है। गुड़ खाने से खून की कमी भी दूर होती हे जिससे ये महिलाओ के लिए तो भोत ही अच्छा रहता हे आइये अब जान लेते है तिल गुड़ लड्डू बनाने की रेसिपी के बारे में । तो चलिए सुरु करते हे
300 ग्राम गुड़
300 ग्राम सफ़ेद तिल
8 छोटी इलायची पीसी हुई
3 चमच घी देशी
एक चुटकी केसर
3 टेबल स्पून फुल क्रीम दूध
हमारे लड्डू पूरी तरह से हाथ और पूरी तरह से घर में निर्मित होते है। हम किसी भी प्रकार का रसायन का उपयोग नहीं करते हे जिससे आपके स्वास्थ्य के लिय अच्छा रहता है। आप हमारी वेबसाइट से खरीद सकते हे
तिल और गुड़ के लड्डू खाने से हमारी हड्डियां मजबूत रहती है ।
हमारी शरीर की इम्युनिटी पावर भी मजबूत रहती है ।
हमारे शरीर को जरूरी पोषक तत्व मिलते है जिससे हमारा शरीर थकान महसूस नहीं करता है ।
जिनकी हड्डियां कमजोर है और शरीर में कैल्शियम की कमी है उनको तिल का सेवन जरूर करना चाहिए। जिससे आप की हड्डीया मजबूत हो जाती है।
जिन लोगों को ज्यादा सर्दी लगती उनको तिल का सेवन जरूर करना चाहिए ।
गुड़ का सेवन करने से शरीर में खून की पूर्ति होती है जिससे आप का हीमोब्लोबिन सही रहता है।
No account yet?
Create an Account