festival Blog

ram mandir aarti booking

आयोध्या राम मंदिर आरती पास बुकिंग करना जाने | राम मंदिर आरती टाइम |राम मंदिर आरती इतनी बार होती हे जाने

राम मंदिर में आम जनता के लिए २३ जनवरी दर्शन सुरु किये गए थे जिसमे वो अब आरती में भी शामिल हो सकते हे शामिल होने के लिए आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन बुकिंग करवानी होगी। रामलला की आरती ३ बार की जाएगी।

Ram Mandir Latest Photos,ram mandir photo,ayodhya ram mandir photos,ram photos

राम मंदिर का उद्घाटन :

अयोध्या राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को किया गया और उसमे मुख्य अतिथि माननिये प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी थे। उद्घाटन होने के अगले दिन 23 जनवरी 2024 को ये आम जनता के लिए खोल दिया गया। और वो आरती का आनंद भी ले सके इसलिए राम मंदिर ट्रस्ट ने एक प्रकिरिया के तहत बुकिंग भी सुरु कर दी है।

आरती का शेडूल :

पूरे दिन में तीन अलग-अलग तरह की आरती की जाएगी. भक्त सूची से किसी भी नाम का चयन करने और अपनी नियुक्तियों को उचित रूप से निर्धारित करने के लिए स्वतंत्र हैं।

श्रंगार आरती : प्रात 6 बजे

भोग आरती : दोपहर 12 बजे

संध्या आरती : सांये 7:30 बजे

सुनने में आ रहा हे की आरती में केवल पास बूकिंग वाले ही शामिल हो सकेंगे। और सुरक्षा को देखते हुए अभी आरती में केवल 30 लोग ही शामिल हो सकेंगे। राम मंदिर ध्रुवेश मिश्रा ने बताया की आरती 3 बार की जाएगी और आरती की बुकिन्न्ग राममंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पे की जाएगी। आरती पूरी तरह से भगतो के लिए निशुल्क राखी जाएगी। 

आरती पास बुकिंग करने का तरीका :

1. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आधिकारिक वेबसाइट यानी srjbtkshetra.org पर जाएं और वह बुकिंग करे। 

2. आपको अपना मोबाइल नंबर वेबसाइट पर दर्ज करना होगा और अपना ओटीपी का उपयोग करके लॉग इन करना होगा।

3. होमपेज पर आरती सेक्शन पर क्लिक करना होगा ।

4. अब आप तारीख और आरती का प्रकार चुनें जिसमें आप शामिल होना चाहते हैं।

5. आपका आवश्यक विवरण जैसे भक्त का नाम, पता, फोटो, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा। जिससे शामिल होने वाले हर वयक्ति की जानकारी ट्रस्ट के पास रह सके।

6. मंदिर में जाने के बाद वह से पास प्राप्त और आरती के लिए आगे बड़े

मंदिर ट्रस्ट के अनुसार मंदिर आरती के लिए केवल चार पास ही स्वीकार्य होंगे।
1 ड्राइविंग लइसेंस
2 मतदाता पहचान पत्र
3 आधार कार्ड
4 पासपोर्ट

आरती के निर्देश पलना :

1. दस वर्ष से काम उम्र के बचो के लिए पास की आवशयकता नहीं होगी।

2. जिनको व्हीलचेयर की आवश्यकता होगी उसका नाम मात्र शुल्क देना होगा।

3. आपको रिपोटिंग के स्थान से आप को अपना पास प्राप्त करना होगा।

4. आपने जब आरती के समय जो id प्रूफ दिया था उसको अपने साथ लाना होगा और ये प्रकिर्या अनिवार्य है।

घर बैठे लाइव आरती देखे :

राम मंदिर ट्रस्ट के चैनल पर आप घर बैठे भी लाइव आरती देख सकते है।

ऑनलाइन ऑर्डर:

यदि आप पूरी तरह हाथ और घर में निर्मित अचार और लड्डू खरीदना चाहते हे तो आप सही जगह आये है।

Amla ka Murabba

Rated 0 out of 5
(0)

149.00270.00

Green chilli pickle

Rated 0 out of 5
(0)

149.00270.00

carrot pickle

Rated 0 out of 5
(0)

153.00291.00

Lesua Pickle

(2)

169.00299.00

Haldi Ka Achar (Turmeric Pickle)

(3)

169.00299.00

Mix Pickle

Rated 0 out of 5
(0)

139.00239.00

author-avatar

About devendra

I have studied science, I am a food trader and also a passionate blogger, I like to share latest news, new scientific technology information and tips on food related information. Whatever related information I share, I first collect correct information about it so that you can get correct and accurate information on time.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *